June 5, 2023

वृक्षारोपण अभियान 13 अगस्त 2019

द समझ टीम तथा वालंटियर द्वारा आश्रम में वृक्षारोपण 2019

हमारा साथ दिया 21 वालंटियर तथा 3 मेम्बर तथा 2 ट्रस्टी ने। हमने आश्रम इलाके के 1 पार्क (पम्पिंग पार्क) तथा एक डेसू कॉलोनी को चिन्हित किया और ऐंसे स्थानों को सुनिश्चित किया जहाँ पोधो को बढने के लिए उचित स्थान मिल सके।

हमने बरगद, नीम, सहतूत तथा जेड प्लांट के पोधे लगाएं। हमारे कुछ वालंटियर विद्यालय जाने वाले छात्र और छात्राए भी है हमने उनको लगातार पोधो पर नजर रखने और उनके पानी देने की जिम्मेदारी प्रदान करी।

The Samajh Plantation Aug 2019
पार्को की देखभाल करना भी हमारे वृक्षारोपण का ही एक हिस्सा है

हमे हर्ष है कि सभी छात्रों और सदस्यों ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई। हर्ष, सूजल, निशांत, पंकज, सेमसन आदि वालंटियर्स ने यह कार्य बहुत ही जिम्मेदारी से पूर्ण किया। यह सभी वालंटियर बधाई के पात्र है।

The Samajh Plantation 2019

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *