June 5, 2023

चित्रकला प्रतियोगिता – द समझ

The Samajh Drawing Competiton Winners

द समझ (The Samajh) द्वारा 8 दिसम्बर 2021 को एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का केंद्र था किसान और पर्यावरण

प्रतियोगिता का विषय

  • हम किसान की मदद कैंसे कर सकते है ?
  • हम पर्यावरण की मदद कैंसे कर सकते है ?

विजेता

प्रथम स्थान : सोहम आनंद (जीवन नगर, नई दिल्ली) दायें
द्वितीय स्थान : तृषा (किलोकारी, नई दिल्ली) मध्य में
तृतीय स्थान : राशी (आश्रम, नई दिल्ली) बाएँ

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाला चित्र

https://upload.wikimedia.org/wikipedia/commons/d/dd/Drawing_by_a_Child_Soham_Anand.jpg

आज हमारे समक्ष कई चुनौतियाँ सर उठाये खड़ी है, जिनमे से एक महत्वपूर्ण चुनौती है पर्यावरण और किसानो कि दुर्दशा। इस प्रकार यह एक जरुरत बन गई है कि कुछ जिम्मेदार संस्थाए और व्यक्ति लोगो में खास कर छोटे बच्चो में पर्यावरण तथा किसानो के प्रति जागरूकता फैलाए ताकि आने वाली भावी पीढ़ी अपनी जिम्मेदारी उठाने में सक्षम बन पाए। द समझ (एन.जी.ओ.) ने इसी बात को ध्यान में रखकर यह प्रतियोगिता का आयोजन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *