
द समझ टीम तथा वालंटियर द्वारका आश्रम में वर्षा ऋतु के आगमन से पूर्व वृक्षारोपण 2019
थोर हमारा पशुमित्र जिसने हमारा साथ दिया मात्र 8 माह की उम्र में, उसे भी प्रकृति से उतना ही प्रेम हे जितना अन्य पशुओ को होता है।

हमारा साथ दिया 15 वालंटियर तथा 3 मेम्बर तथा 2 ट्रस्टी ने। हमने आश्रम इलाके के 2 पार्क तथा एक सरकारी विद्यालय तय किया और ऐंसे स्थान चयनित किये जहाँ पोधो को बढने के लिए उचित स्थान मिल सके।
हमने बरगद, जामुन, सहतूत तथा आम के पोधे लगाएं। हमारे कुछ वालंटियर विद्यालय जाने वाले छात्र और छात्राए भी है हमने उनको लगातार पोधो पर नजर रखने और उनके पानी देने की जिम्मेदारी प्रदान करी।
हमे हर्ष है कि सभी छात्रों ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई। विशाखा, पंकज, आस्था, संजना, पियूष, जतिन आदि छात्रों ने यह कार्य बहुत ही सरल तरीके से और पूरी जिम्मेदारी से पूर्ण किया। यह सभी वालंटियर बधाई के पात्र है।